क्या आपकी बिटिया के बालो में भी पड़ने लगी हैं जुएं, इन 10 नुस्खों से पाएं निजात

By: Ankur Tue, 27 June 2023 12:41:39

क्या आपकी बिटिया के बालो में भी पड़ने लगी हैं जुएं, इन 10 नुस्खों से पाएं निजात

अगर आपके सिर में बार-बार खुजली हो रही है तो इसका मतलब ये नहीं कि ऐसा सिर्फ बालों में पसीना या रूसी होने की वजह से हो। उसके पीछे का कारण जुएं भी हो सकती हैं। जूं छोटे और बिना पंखों वाले परजीवी होते हैं, जो बालों के बीच रहते हैं और सिर की त्वचा से खून चूसते हैं। आमतौर पर स्कूली बच्चियों में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती हैं क्योंकि वे धूल-मिट्टी में खेलते हुए बालों का अच्छे से ध्यान नहीं रख पाती हैं। यदि जल्दी् पकड़ा न जाए, तो सिर की जुओं का इंफेक्शेन पूरे परिवार को प्रभावित कर सकता है। जैसे ही आपको जुओं के लक्षण दिखाई दें या कपड़ों और बालों में जूं दिखाई दें, तो आप तुरंत ही इसका इलाज करें। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बालों को जुओं से छुटकारा दिलाने के लिए आपको किन घरेलू उपायों को अपनाना चाहिए। इन्हें आजमाते ही आपको फर्क महसूस होगा। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

head lice home remedies,natural remedies for eliminating head lice,home treatments to get rid of head lice,diy methods to remove head lice,effective home remedies for head lice infestation,head lice removal at home,home remedies for lice treatment,natural solutions to eradicate head lice,home remedies for head lice prevention and control,quick and easy home remedies for head lice

नीम

सिर में जुएं मारने के लिए कई सालों से नीम इस्तेमाल किया जा रहा है। आपको बस एक कप नीम की पत्तियों को उबालना है और फिर इन पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर 2 घंटे इंतजार करें। 2 घंटे बाद गुनगुने पानी से सिर को धो लें। नीम के एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण जुओं से एक बार में ही राहत दिलाते हैं।

head lice home remedies,natural remedies for eliminating head lice,home treatments to get rid of head lice,diy methods to remove head lice,effective home remedies for head lice infestation,head lice removal at home,home remedies for lice treatment,natural solutions to eradicate head lice,home remedies for head lice prevention and control,quick and easy home remedies for head lice

नारियल तेल

एक कटोरी नारियल का तेल लेना है और इसे आंच पर गर्म करना है। इसके बाद इसमें कुछ कपूर की गोलियां मिला लें। नारियल तेल तबतक पकाएं जबतक कपूर की गोलियां पूरी तरह पिघल ना जाएं। इसके बाद तेल को अलग रख दें। इस तेल को सिर पर लगाने से जूएं मर जाती हैं और लीखों का भी खात्मा होता है। अगर कुछ लीखें बची रह जाएं तो इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार कर लें।

head lice home remedies,natural remedies for eliminating head lice,home treatments to get rid of head lice,diy methods to remove head lice,effective home remedies for head lice infestation,head lice removal at home,home remedies for lice treatment,natural solutions to eradicate head lice,home remedies for head lice prevention and control,quick and easy home remedies for head lice

नींबू का रस

बालों से जुएं हटाने के घरेलू नुस्खे में नींबू का रस भी शामिल है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्मटेक रिसर्च की मानें तो नींबू के रस में जुओं को मारने के गुण मौजूद होते हैं। खासकर यह बड़े जूओं के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी माना गया है। इसके लिए 8 से 10 नींबू को अच्छी तरह से निचोड़ लें। फिर उसे स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं और 15 मिनट के लिए रहने दें। 15 मिनट बाद बालों को धो लें।

head lice home remedies,natural remedies for eliminating head lice,home treatments to get rid of head lice,diy methods to remove head lice,effective home remedies for head lice infestation,head lice removal at home,home remedies for lice treatment,natural solutions to eradicate head lice,home remedies for head lice prevention and control,quick and easy home remedies for head lice

सेब का सिरका

सिर में जुओं का इलाज करने के लिए सेब का सिरका भी मददगार होता है। आप सेब के सिरके में 1 चम्मच नारियल तेल को मिलाएं और फिर बालों को ढक लें। रातभर इसी तरह बालों को रहने दें और सुबह उठकर गुनगुने पानी से बाल धो लें। पहली बार इस्तेमाल से आपको असर दिखने लगेगा। एक महीने तक हर हफ्ते इस उपाय को अपनाएं।

head lice home remedies,natural remedies for eliminating head lice,home treatments to get rid of head lice,diy methods to remove head lice,effective home remedies for head lice infestation,head lice removal at home,home remedies for lice treatment,natural solutions to eradicate head lice,home remedies for head lice prevention and control,quick and easy home remedies for head lice

टी ट्री ऑयल

प्राकृतिक पौधों से बने तेलों के इस्तेमाल से भी जुओं को नष्ट किया जा सकता है। जैसे- टीट्री ऑयल या सौंफ तेल । इन्हें बालों पर लगाकर 7–8 घण्टे के लिए रहने दें फिर बालों को धोकर कंघी करें। बालों के जुएं हटाने के घरेलू नुस्खे टीट्री ऑयल और सौंफ तेल का प्रयोग किया जाता है।

head lice home remedies,natural remedies for eliminating head lice,home treatments to get rid of head lice,diy methods to remove head lice,effective home remedies for head lice infestation,head lice removal at home,home remedies for lice treatment,natural solutions to eradicate head lice,home remedies for head lice prevention and control,quick and easy home remedies for head lice

जैतून का तेल

ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल से जुओं का दम घुट जाता है और वो मर जाते हैं। इस उपाय से जुएं दोबारा नहीं आते हैं। आप सौंफ (एनीज) के तेल और जैतून के तेल को मिलाकर भी लगा सकते हैं। ये जुओं को खत्मय करने का असरदार तरीका है। जैतून के तेल से बालों और स्कै ल्पल को भी फायदा होगा।

head lice home remedies,natural remedies for eliminating head lice,home treatments to get rid of head lice,diy methods to remove head lice,effective home remedies for head lice infestation,head lice removal at home,home remedies for lice treatment,natural solutions to eradicate head lice,home remedies for head lice prevention and control,quick and easy home remedies for head lice

मेथी का पानी

मेथी का पानी भी बालों के जुओं को मार कर नष्ट कर सकता है। मेथी में ऐसे कई गुण होते हैं, जो बालों के लिए लाभकारी माने जाते हैं। उन्हीं में से एक गुण है एंटी माइक्रोबियल गुण जो कई प्रकार के बैक्टीरिया और जीवों को मार सकता है। इसके लिए एक ग्लास पानी में एक चम्मच मेथी दाना रात भर भिगोने के लिए रख दें। अगली सुबह उसका पेस्ट बनाएं और अपने बालों में लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।

head lice home remedies,natural remedies for eliminating head lice,home treatments to get rid of head lice,diy methods to remove head lice,effective home remedies for head lice infestation,head lice removal at home,home remedies for lice treatment,natural solutions to eradicate head lice,home remedies for head lice prevention and control,quick and easy home remedies for head lice

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को कंडीश्नेर में मिलाकर लगाने से भी जुएं मर जाते हैं। इसके लिए तीन तिहाई हिस्सेे कंडीश्न र में एक तिहाई हिस्साग बेकिंंग सोडा लें। इन दोनों को मिक्सम करके बालों में लगाएं। अब कंघी की मदद से जुओं को निकालें। इसके बाद जुएं मारने वाले शैंपू से बालों को धोएं। जब तक कि जुएं पूरी तरह से खत्मक नहीं हो जाते, तब तक इस उपाय को करते रहें।

head lice home remedies,natural remedies for eliminating head lice,home treatments to get rid of head lice,diy methods to remove head lice,effective home remedies for head lice infestation,head lice removal at home,home remedies for lice treatment,natural solutions to eradicate head lice,home remedies for head lice prevention and control,quick and easy home remedies for head lice

तुलसी

तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाएँ और इसे सिर में लगा कर 20 मिनट तक सूखने दें। सूख जाने पर सिर को धो लें तथा सोने से पहले भी कुछ पत्तियों को तकिए के नीचे रखें। जूं की दवा के लिए तुलसी को औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

head lice home remedies,natural remedies for eliminating head lice,home treatments to get rid of head lice,diy methods to remove head lice,effective home remedies for head lice infestation,head lice removal at home,home remedies for lice treatment,natural solutions to eradicate head lice,home remedies for head lice prevention and control,quick and easy home remedies for head lice

लहसुन

लहसुन की 8 से 10 कलियां लेकर पीस लें। अब इसमें नींबू का रस मिलाकर पेस्टा बना लें। इस पेस्टे को बच्चेा के बालों में लगाकर लगभग 30 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से बालों को धोएं।

ये भी पढ़े :

# महिलाओं की तरह पुरुषों को भी रखना चाहिए अपनी त्वचा का ख्याल, बचें इन गलतियों से

# आज से ही अपनी डाइट में शामिल करें इन फलों का सेवन, किडनी डिटॉक्स में है असरदार

# देना चाहते हैं स्किन को नेचुरल निखार, आजमाइए कॉफी से बने ये स्क्रब

# पर्यटन के साथ अपने इन मंदिरों के लिए भी प्रसिद्द है हिमाचल प्रदेश का कांगड़ा शहर

# उत्तराखंड को और खूबसूरत बनाने का काम करती हैं ये घाटियां, पेश करती हैं शानदार नजारे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com